नवादा में शख्स की गला रेतकर हत्या, अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंका

नवादा में शख्स की गला रेतकर हत्या, अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंका

NAWADA : नवादा जिले में अपराधी एक के बाद एक मर्डर किये जा रहे हैं. ताजा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के फल्डू गांव के पास का है जहां अपराधियों ने एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी है और डेड बॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. 


मामला राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर का है जहां सड़क किनारे अज्ञात युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गयी है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये. घटना की सूचना नारदीगंज थाने को दी गई. 


सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.