नवादा में मर्डर, बदमाशों ने शख्स का गला रेता

नवादा में मर्डर, बदमाशों ने शख्स का गला रेता

NAWADA : नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान छबैल गांव निवासी वरन ठाकुर के रूप में की गई है जो गांव में ही अवस्थित पानी टंकी में जलवाहक के रूप में कार्य करता था. 


बताया जाता है कि जलवाहक वरन ठाकुर रोज की तरह पानी टंकी में सोया हुआ था. अचानक अपराधियों ने उसके गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में वह किसी तरह वहां से भागकर गांव की ओर पहुंचा. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घायल वरन ठाकुर को पुलिस द्वारा इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी लाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 


घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. वहीं परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.