NAWADA : नवादा के मुफ्फसिल थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक शख्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शख्स की पहचान गोड़धोवा गांव के रहने वाले राजू पंडित के रुप में की गई है.
परिवार वालों ने अज्ञात अपराधी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार के लोगों ने कहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन राजू अचानक घर ले लापता हो गया और फिर पुलिस न लाश मिलने की जानकारी दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में भी जुट गई है. परिजन से पूछताछ की जा रही है. परिजन अज्ञात अपराधी पर हत्या का आरोप लगा रहे है. लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी!