नवादा में मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक युवक घायल

1st Bihar Published by: SONU Updated Sun, 30 Jul 2023 09:43:34 PM IST

नवादा में मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक युवक घायल

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा में मामूली विवाद में जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान एक युवक को गोली लग गयी। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दूसरे की खेत में भैंस चल जाने के कारण यह पूरा विवाद खड़ा हो गया। भैंस के मालिक की बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो दबंग पड़ोसियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक वहां से जान बचाकर भागने लगा। 


इसी क्रम में युवक के दाएं पैर में गोली मार दी गयी। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर स्थानीय अस्पताल गये जहां इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने युवक के पैर में लगी गोली को निकाला और प्राथमिकी उपचार कर घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 


फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घायल युवक की पहचान भगवान पुर गांव के निवासी महावीर यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने पड़ोसी जितेंद्र ,नवलेश और सनोज यादव पिता बूंदी यादव और कुलदीप यादव के पुत्र नवलेश यादव पर गोलीबारी और मारपीट करने का आरोप लगाया है।