NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर नवादा से सामने आ रही है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में नवादा के प्रशिक्षु एसपी का सिर फट गया है. स्थानीय लोगों ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया है, जो एक वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गए थे. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना इलाके की है. जहां हुडरही गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की ओर से पुलिस टीम पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें 4 और पुलिसवालों का सिर फट गया. वह लहूलुहान हो गए. इतना ही नहीं प्रशिक्षु एसपी को भी उन्होंने निशाना बनाया है.
अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि देर रात गांव में पुलिस वारंटी को पकड़ने के लिए गई थी. उसी दौरान पुलिस ने गांव के एक घर के छत पर चढ़कर किसी को पकड़ना चाहा, उसी दौरान गांव के लोगों ने चोर-चोर हल्ला कर पुलिस पर हमला बोल दिया. जबतक पुलिस संभल पाते, तब तक लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिया.
ग्रामीणों के इस हमले में प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रप्रकाश का सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है. सभी का इलाज अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस पर हुए हमले के बाद एएपी अभियान सहित थाना की पुलिस आनन-फानन में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, जिसमें 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.