1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Dec 2020 02:04:35 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई को धता बताते हुए अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जा रहे हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले में अपराधियों ने एक दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं घटना के बाद मृतक की नाबालिग बेटी भी घर से लापता है. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय शंकर सिंह अपने घर में सो रहे थे तभी कुछ अपराधी उनके घर में घुसे और निर्मम तरीके से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की नजर जब शंकर सिंह के शव को पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया. घर में उनकी बेटी भी नहीं पाई गई जिसके बाद लोग उसके अपहरण की आशंका जता रहे हैं.
इधर पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.