1st Bihar Published by: DINESH KUMAR Updated Tue, 14 Jan 2020 06:38:16 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार के शराब तस्कर शराब लाने के लिए झारखंड गए थे. शराब लेकर लौट रहे थे इस दौरान ही रजौली के चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरी दो स्कार्पियो और एक बाइक को जब्त कर लिया. साथ ही 9 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया। 9 धंधेबाजों में 6 पटना व 1 समस्तीपुर के रहने वाले है.
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उत्पाद एसआई रंजीत कुमार ने तेज रफ्तार से जा रहे वाहनों को रोका. इनमें एक स्कॉर्पियो से झारखंड निर्मित 182 लीटर देशी शराब के साथ पटना जिले के गोपालपुर थाने के बेरिमा गांव निवासी रोहित कुमार, पटना बिस्कोमान कॉलोनी के निखिल राज, आलमगंज थाना के कुम्हरार के रक्षक कुमार, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के भिड़हा गांव अमन राय को गिरफ्तार कर लिया.
एक अन्य स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 72 बोतल व 180 एमएल का टेट्रा पैक का 48 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. इस स्कॉर्पियो से पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क रोड नंबर 3 के मोनू कुमार, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क के राजेश कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं. बाइक से ले जा रहे थाना जब्त कर लिया साथ ही अधिकारियों पर सवार सात धंधेबाजों को भी मौके से गिरफ्तार किया है.