1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 01 Nov 2022 08:29:36 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD: बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां शकुराबाद के नोआवा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। सिलेंडर ब्लास्ट होने का आवाज काफी दूर तक सुनाई दिया जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
लोग किसी तरह आग में झुलस चुके करीब 6 लोगों को अस्पताल ले गये। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गौरतलब है कि नवादा में भी कुछ दिन पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था जिसमें पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गयी थी वहीं दो बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे। जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।