नवादा जहरीली शराबकांड, पुलिस मुख्यालय ने 4 पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

नवादा जहरीली शराबकांड, पुलिस मुख्यालय ने 4 पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

NAWADA : नवादा जिले में शराब से 15-16 लोगों की मौत के मामले में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक सिपाही समेत कुल 4 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। शराब से जुड़े मामलों में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है। इन सभी के ऊपर पहले से विभागीय कार्यवाही चल रही थी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।


जिन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें ASI संजय कुमार-2, ASI देवेंद्र कुमार, प्राअनि रतन रजक और सिपाही मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं। नवादा एसपी सायली धुरत ने चार पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी हाने की पुष्टि की है।


दूसरी तरफ नवादा में कथित जहरीली शराब कांड में 16 लोगों की मौत के बाद जांच-पड़ताल, अपराधियों की धर पकड़ से लेकर दोषियों की पहचान कर एक्शन का जारी है। कार्रवाई की जद में नया नाम नगर थाना के ड्राइवर अभिनंदन का जुड़ा है। उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।