Nawada Crime News: बाजार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज बनी मौत की वजह

Nawada Crime News: बाजार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज बनी मौत की वजह

NAWADA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ताजा घटना नवादा से सामने आई है, जहां बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की रात काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव की है।


मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रौशन बाजार से घर लौट रहा था, इसी दौरान तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।


वही एसडीपीओ ने बताया कि मृतक बाजार करके अपने गांव लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में गांव के माधव कुमार व दो अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। गोली मारने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द घटना के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।