नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, राजद विधायक की शिकायत पर SDO ने की कार्रवाई

नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, राजद विधायक की शिकायत पर SDO ने की कार्रवाई

SHEKHPURA: नवनिर्वाचित नगर सभापति रश्मि कुमारी के जाति प्रमाण पत्र को रद्द किया गया है। राजद विधायक विजय कुमार ने उनकी कास्ट सर्टिफिकेट को फर्जी बताया था। इस संबंध में पटना सिटी एसडीओ से शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गयी और अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया।


गौरतलब है कि शेखपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद को तौर पर रश्मि कुमारी निर्वाचित हुई थी। पूरनकामा गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी रश्मि कुमारी ने नामांकन के वक्त बताया था कि वो एससी केटेगरी से आती है। रश्मि ने जाति प्रमाण पत्र भी जमा किया था। जबकि उनके पति पिछड़ी जाति से आते हैं। अनुसूचित जाति से महिला के लिए आरक्षित सीट पर रश्मि ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। नगर परिषद की मुख्य पार्षद के तौर पर निर्वाचित हुई। 


रश्मि की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए शेखपुरा के राजद विधायक विजय कुमार ने पटना सिटी एसडीओ को बताया कि चुनाव लड़ने के लिए रश्मि ने फर्जी जाति प्रमाण को आधार बनाया। राजद विधायक की शिकायत के बाद इसकी जांच दनियावां अंचलाधिकारी से कराई गयी। जिसमें यह बात निकलकर आई की रश्मि का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है जिसके उस दस्तावेज को निरस्त कर दिया गया।