नवगछिया में पटना STF की बड़ी कार्रवाई, 400 जिंदा कारतूस के साथ 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jan 2023 05:41:27 PM IST

 नवगछिया में पटना STF की बड़ी कार्रवाई, 400 जिंदा कारतूस के साथ 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर के नवगछिया में एसटीएफ पटना ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एसटीएफ ने 3 हथियार तस्करों को दबोचा है। गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से 400 जिंदा कारतूस, कैश और दो बाइक भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार हथियार तस्करों में एक समस्तीपुर और दो बेगूसराय का रहने वाला है। 


गिरफ्तार हथियार तस्करों की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी सुबोध सिंह के बेटे नीतीश उर्फ सत्यम, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी सतीश सिंह के बेटे गोलू उर्फ अभिज्ञान और बेगूसराय के ही नावकोठी थाना अंतर्गत विद्यासागर सिंह के बेटे गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। हथियार तस्करों के पास से एक बैग बरामद किया गया जिसमें से 1.765 एमएम का 400 जिंदा कारतूस, दो बाइक, 35 हजार कैश और दो मोबाइल जब्त किया गया है।