आज पहली बार वर्चुअल तरीके से खिलाडियों को मिलेगा खेल पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

आज पहली बार वर्चुअल तरीके से खिलाडियों को मिलेगा खेल पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

DESK : देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जरी है. हर रोज हजारो की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे हालात में आज पहली बार वर्चुअल मध्यम से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इन सभी खिलाडियों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेंगे.  

इस सम्मान से अलग अलग खेलों से चुने गए पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस साल खेल जगत के इस सर्वोच्च सम्मान को पाने वाले 5 खिलाडियों में रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं.

हालांकि  इस  सम्मान समारोह पर भी कोरोना संकट का साया मंडरा रहा है. पुरस्कार पाने वाली विनेश फोगाट सम्मानित होने से एक दिन पहले कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उनके साथ ही उनके कोच ओम प्रकाश दहिया भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. कोच ओम प्रकाश दहिया को भी आज अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाना है.   

पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी खिलाडियों को एक प्रतिमा के साथ 25 लाख रुपये की सम्मान राशि भी मिलेगी. इस बार खिलाडियों को मिलने वाली सम्मान राशि में इसमें 300 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, इससे पहले उन्हें 7.5 लाख की राशी मिलती थी.