1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Apr 2021 11:57:35 AM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन आए दिन इसका उदाहरण हमारे आसपास ही देखने को मिलता है कि किस तरह से शराबबंदी का मजाक उड़ाया जाता है. शराब न पीने की कसमें खाने वाले सरकारी कर्मी ही आए दिन शराब के नशे में गिरफ्तार हो रहे हैं.
ताजा मामला पश्चिम चंपारण के चौतरवा थाना इलाके के रतवल पुल की है, जहां पुलिस ने नशे में धुत्त पीएनबी बैंक के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के पीएनबी बैंक के मैनेजर हरेंद्र प्रसाद चार लोगों के साथ यूपी से आ रहे थे. सभी शराब के नशे में धुत्त थे. तभी रतवल पुल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस ने सभी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सभी यूपी से शराब पीकर आ रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.