नशे में धुत विकास मित्र को BDO ने खुद पकड़ा, शराब पीने की पुष्टि के बाद भेजा गया जेल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 May 2022 04:34:24 PM IST

नशे में धुत विकास मित्र को BDO ने खुद पकड़ा, शराब पीने की पुष्टि के बाद भेजा गया जेल

- फ़ोटो

AURANGABAD: औरंगाबाद में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत से मचे बवाल के बीच शराब के नशे में मिले विकास मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार विकास मित्र तेतरिया गांव का रहने वाला है। देव के बीडीओ कुंदन कुमार ने खुद गुरुवार को शराब के नशे में धुत विकास मित्र अखिलेश कुमार को पकड़ा है। 


बता दें कि देव के बीडीओ मदनपुर प्रखंड में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच कर रहे थे। तभी मदनपुर प्रखंड के पिरवा पंचायत के विकास मित्र अखिलेश कुमार शराब के नशे में झूमते नजर आए। विकास मित्र की भूमिका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में अहम है। इनके ऊपर महादलितों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और शराबबंदी के प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।


 इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने के बावजूद विकास मित्र दिनदहाड़े शराब के नशे में धुत दिखा जिससे कही ना कही सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब के नशे में पकड़े गये विकास मित्र की मेडिकल जांच मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई। जांच में अल्कोहल होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से औरंगाबाद में अब तक 16 लोगों की मौतें हो चुकी है। इस घटना के बाद से पुलिस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं। वही सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति पर अंगुली उठ रही है। इस तरह की घटना के बीच विकास मित्र की नशे में टल्ली होना धधकती आग में घी डालने का काम कर रहा है।