Bihar Police : फर्जी जॉइनिंग लेटर दिलाने वाला दारोगा पर FIR, डिलीवरी बॉय से वसूलें थे लाखों रुपए Road Accident in Bihar : बालू लदे ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत, इलाके में हडकंप School Uniform : स्कूलों में अब होगी एक जैसी ड्रेस, शिक्षा विभाग ने तय किया ये रंग तय; जारी हुआ नया आदेश Railway Claim Scam : रेलवे क्लेम घोटाले में बिहार के 3 वकील गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी ईडी Mokama Firing : मोकामा फायरिंग केस मामले में सोनू सिंह और रौशन हुए अरेस्ट, मुंशी के घर ताला लगाने का है आरोप mokama firing : 'तुम्हें धरती पर बचाने वाला कोई भी नहीं ... ', मुंशी मुकेश ने सोनू-मोनू गैंग पर लगाया धमकाने का आरोप,कहा - पुलिस प्रसाशन भी कर रही अनदेखी Bihar Politics: PM मोदी का फरवरी में बिहार दौरा, 24 को आएंगे भागलपुर; किसानों को देंगे कई सौगात Bihar Politics: सोनू-मोनू गैंग का आतंक ! सुबह-सुबह फिर चली गोली, अब मुंशी मुकेश के घर पर हुई गोलीबारी; इलाके में हड़कंप ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, नवादा अपने ससुराल आया हुआ था रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य को दबंगों ने मारा चाकू, सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती
15-Nov-2020 08:42 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी कई इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने महिला के साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट की. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना इलाके का है. जहां मऊ बाजार में नशे में धुत एक चौकीदार ने एक महिला से सरेआम छेड़खानी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी का विरोध करने के बाद चौकीदार द्वारा महिला की सरेराह पिटाई करने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी चौकीदार की भी जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे शराब के नशे में ही पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज भी कराया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नशे में धुत चौकीदार पप्पू महतो मऊ बाजार निवासी जितेन्द्र प्रसाद साह की चाय दुकान पर पहुंचा और उसकी पत्नी सुनैना देवी से शराब पीने के लिए ग्लास और पानी देने को कहा. महिला दुकानदार द्वारा दुकान में बैठ कर शराब पीने देने से इंकार करने पर उक्त चौकीदार ने महिला के साथ दुकान में ही छेड़खानी की और फिर उसकी साड़ी पकड़कर दुकान से बाहर खींच कर उसे सरेआम काफी देर तक पिटाई भी करता रहा.
इसी दौरान किसी ने इस घटना की वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वस्यरल कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग गुस्से में आकर उस चौकीदार की भी जमकर पिटाई कर दी. इससे चौकीदार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चौकीदार के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चौकीदार को मेडिकल के लिए पीएचसी ले गयी. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया.
थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जख्मी चौकीदार को हिरासत में लेते हुए समुचित इलाज के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह चौकीदार अक्सर शनिचरा स्थान और मऊ बाजार में नशे में धुत होकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही ताड़ी दुकान और जुआ के अड्डों से अवैध वसूली करता रहा है.