DESK: रणवीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में पुलिस ने डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आलिया ने अपने पूर्व प्रेमी एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की हत्या कर दी थी।
नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी के खिलाफ लगे हत्या के आरोपों ने बॉलीवुड और मनोरंजन जगत में सनसनी फैला दी है। यह खबर न सिर्फ नरगिस फाखरी के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक सदमे जैसी है। आरोप है कि आलिया ने न्यूयॉर्क में एक गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड और अनास्तासिया फंस गए और धुएं से उनकी मौत हो गई।
इस मामले में आलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने कहा कि आलिया ने जानबूझकर आग लगाकर दो लोगों की जान ली। वहीं नरगिस फाखरी की मां ने आरोपों को खारिज किया है और कहा कि आलिया ऐसी हरकत नहीं कर सकती। वहीं एडवर्ड की मां ने बताया कि एडवर्ड और आलिया एक साल पहले ब्रेकअप कर चुके थे और आलिया एडवर्ड का पीछा कर रही थी।