मुंगेर SP लिपि सिंह हैं JDU की कार्यकर्ता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO

मुंगेर SP लिपि सिंह हैं JDU की कार्यकर्ता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO

PATNA: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मुंगेर एसपी लिपि सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिंह ने कहा कि मुंगेर की एसपी एक अधिकारी की तरह काम करने के बदले वह जदयू के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही हैं. जिस तरह का आदेश दिया जा रहा है वह उस तरह से कर रही हैं. ऐसे अधिकारियों पर कोई कैसे भरोसा करेगा. 

केस में नाम नहीं था फिर भी जोड़ा

नरेंद्र सिंह ने कहा कि लिपि सिंह जब बाढ़ में थी तब वह राजनीतिक साजिश के तहत वह काम करती थी. जिसके कारण चुनाव आयोग ने हटा दिया था. जब वह दिल्ली में गई तो उस समय भी जदयू पार्टी के गाड़ी से गई थी. लिपि सिंह को जैसे-जैसे इशारा मिल रहा है उस तरह के वह राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई करती हैं. मुंगेर पहुंचते ही इस पुराने केस की फाइल मंगाई. उसमें मेरा नाम नहीं था कि उसने मेरा नाम जोड़कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. किसी के नाम ले लेने से कोई गलत या अपराधी हो जाता हैं. सीएम नीतीश से भी कई लोग बात कर करते हैं.


गलत नीतियों के विरोध के कारण किया जा रहा परेशान

सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के कई बड़े नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने की वजह से मुंगेर पुलिस मेरे ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा करके मुझे फंसा रही हैं. जिसकी शिकायत मैं जनता की अदालत के साथ-साथ न्यायालय में भी करूंगा. बता दें कि  सिंह बिहार सरकार के खिलाफ संघर्ष मोर्चा बनाकर पूरे बिहार में घूम घूम कर नीतीश सरकार के ऊपर हमला बोल रहे हैं कई ऐसे मंचों से नरेंद्र सिंह नीतीश कुमार की सरकार को के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.