नरेंद्र सिंह के बचाव में उतरे मांझी, बोले- आरोप के भी लायक नहीं हैं पूर्व मंत्री

नरेंद्र सिंह के बचाव में उतरे मांझी, बोले- आरोप के भी लायक नहीं हैं पूर्व मंत्री

PATNA : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर लगे गंभीर आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनका बचाव किया है. मांझी ने उनके ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मुंगेर में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह के खिलाफ पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. दोनों के ऊपर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है, क्योंकि मुंगेर एसपी लिपि सिंह कार्रवाई में जुट गई हैं. बीते साल खुद को ललन सिंह का पीए बताने वाले एक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया था. संदिग्ध कुणाल को पुलिस ने सर्किट हाउस से अरेस्ट किया था. जिसके बयान के आधार पर मुंगेर में बाप बेटों के खलाफ वारंट जारी किया है. 


मुझे नरेंद्र सिंह पर भरोसा - मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि "मैं नरेंद्र सिंह को बहुत पहले से जानता हूं. जो इल्जाम उनके ऊपर लगे हैं, मुझे इस पर बिलकुल भी विश्वास नहीं है. लेकिन जब वारंट निकल गया है तो कानून की प्रक्रिया के तहत उन्हें अब कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. नरेंद्र सिंह तो इस आरोप के लायक भी नहीं हैं. जो भी बात है वो इन्क्वारी में सामने आएगी." 


बाप बेटों को अरेस्ट करेगी लिपि सिंह
बता दें कि मामला मुंगेर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां पिछले साल अगस्त में सर्किट हाउस से अरेस्ट कुणाल ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व विधायक सुमित सिंह का नाम लिया था. जिसके बाद दोनों बाप-बेटों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. कुणाल खुद को ललन सिंह का पीए बताकर लोगों से ठगी करता था. जिसकी गिरफ़्तारी के बाद कोतवाली थाना में दर्ज कांड संख्या 348/19 में धारा 406,420,467,468,472,120b, 34IPC दर्ज की गई थी. बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले दोनों बाप बेटों की गिरफ्तारी का आदेश मुंगेर पुलिस ने निकाला है.


कौन है कुणाल
कुणाल जदयू के मुंगेर से सांसद ललन सिंह का पीए बनकर लोगों से ठगी करता था. कुणाल कुमार नाम का यह शख्स मुंगेर के सर्किट हाउस के कमरा नंबर 9 में रुका हुआ था. जिसे कासिम बिहार थाना पुलिस ने अरेस्ट किया था. यह ठग खुद को सांसद ललन सिंह का पीए बताता था. ऐसा बताया जा रहा है कि यह ठग कई लोगों को चुना भी लगा चुका है. बताया जा रहा है कि पैरवी के नाम पर यह लोगों से पैसा ऐंठा करता था. एमएलसी संजय सिंह को इस बात की भनक लगी तो संजय सिंह ने अपने गार्ड को भेजकर सर्किट हाउस से इस ठग को पुलिस के हवाले करवाया.


बाप-बेटे दिए थे कुणाल को संरक्षण
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ब्रजेश उर्फ़ बमबम, गौतम कुमार, मुकेश यादव और विजय कुमार सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त बमबम सिंह से पूछताछ में पता चला कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह सुर उनके बेटे सुमित सिंह कुणाल देवघर को संरक्षण देते थे. सीडीआर से यह भी पता चला है कि कुणाल ने बजरंगी मेहता से एक जमीं के लिए 5 करोड़ का एग्रीमेंट भी कराया था.