PATNA: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक तरफ जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। पटना में आरजेडी ने पोस्टर लगाकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
पटना में पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने देश में बेतहाशा महंगाई के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इसके साथ ही आरजेडी ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर भी हमला बोला है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है, मोदी जी के शासन के हुए आठ साल, देश की जनता का महंगाई एवं बेरोजगारी से हुआ बुरा हाल।
आरजेडी ने पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर लिखा है कि कसम मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं बिकने दुंगा। पोस्टर पर लिखा गया है कि BSNL बिक गया, रेल बिक गया, लाल किला बिक गया, एयरपोर्ट, हवाईजहाज, ओएनजीसी एवं एलआइसी बिक गया। इसके ठीक नीचे 21 कंपनियों के नाम लिखकर कहा गया है कि ये बिकने वाली हैं। उसके बगल में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है।