PATNA : फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल बिहार के सरकारी स्कूल में संविदा पर काम करने वाले 1426 शिक्षकों को नाप दिया गया है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद निगरानी ब्यूरो ने मुकदमा दायर कर दिया है.
वहीं निगरानी के अनुसार यह अभी शुरूआत है. रडार पर कई टिचर हैं, जिनके खिलाफ जांच चल रही है. बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाली मामले की जांच शुरू की गई है.
निगरानी ने अब तर 2.43 लाख शिक्षकों से मिले सात लाख प्रमाणपत्रों में से 3.16 लाख प्रमाणपत्रों की जांच की है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों से पढ़ाई करने के प्रमाणपत्र जमा किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.