नानी घर जाने के लिए निकले युवक की मंगल तालाब में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 08 Oct 2022 03:53:17 PM IST

नानी घर जाने के लिए निकले युवक की मंगल तालाब में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

PATNA CITY: पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मंगल तालाब से एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि युवक रात में अपनी नानी के घर जाने के लिए निकला था लेकिन सुबह मंगल तालाब से उसकी लाश बरामद हुई। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


मृतक की पहचान बागमालू खाँ निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच। इस घटना से परिजनों के बीच मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात घर से खाना खाकर दानिश घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। 


मोहम्मद दानिश के पिता मोहम्मद राशिद ने बताया कि वह बैटरी वाला ऑटो चलाया करता था। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या चौक थाना पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।