NALANDA: नालंदा जिले के बनौलिया मोहल्ला में उस समय अफरा तफरी मच गया जब भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ. जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दोनों पक्ष की ओर से गोलीबारी की गयी साथ ही पथराव भी किया गया. हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग चंदेश्वर यादव जख्मी हो गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से भाग रहे दो बदमाश को पकड़कर अपने साथ थाने ले गयी है.
बताया जा रहा है की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर धरम यादव और भोसू यादव के बीच विवाद चल रहा था. भोसू यादव उस जमीन पर दीवार दे रहा था जिसका धरम यादव ने विरोध किया. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोनों ओर से लोग इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षो के बीच जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ .