NALNDA: बहू की हरकतों से परेशान सास और ससुर ने जहर खाकर सुसाइड कर ली. यह नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है.
संपत्ति विवाद के कारण थे परेशान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एकंगरसराय के मानपुर निवासी गंगा प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी अपने बहू से तंग आकर जहर खा सुसाइड कर लिया.
संपत्ति लिखवा ली थी अपने नाम
मृतक के बेटे जयपाल ने बताया कि मेरे माता-पिता की पूरी संपत्ति करीब 8 बीघा था. सभी को बहू बबली देवी अपने नाम से बहला-फुसलाकर लिखवा लिया था. उसके बाद जब विरोध किया गया तो सभी जमीन पर धारा 144 धारा लगा दिया गया. जिसके कारण पुलिस घर पहुंची तो दंपत्ति अपने को अपमानित और प्रताड़ित महसूस किया और जहर खाकर सुसाइड कर लिया. इधर घटना के बाद वहीं पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.