NALANDA :इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की क्राइम कंट्रोल की कवायद को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
ताजा मामला जिले के गिरियक थाना इलाके के पोखरपुर की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार सह होटल कारोबारी को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को तीन गोली मारी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है.