PATNA : राज्य सरकार ने सरकारी नलकूपों की मरम्मत ई के लिए जो राशि भेजी उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है बिहार विधान परिषद में आज यह मामला उठा. विधान परिषद के प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने इस मामले को उठाया. उन्होंने सरकार से यह जानना चाहा कि राशि मुक्त होने के बावजूद अब तक के पंचायत और प्रखंड स्तर पर राजकीय नलकूपों का मरम्मत पर क्यों नहीं कराया जा रहा है.
बीजेपी विधान पार्षद के इस सवाल पर लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि सरकार की तरफ से राजकीय नलकूपों की मरम्मत के लिए राशि भेज दी गई है, लेकिन अगर मरम्मत का काम नहीं हुआ है तो सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. मंत्री ने कहा कि सरकार की कार्य योजना सिंचाई से लेकर अन्य तरह की सहूलियत के लिए राजकीय नलकूपों को दुरुस्त करने की है.
सरकार की तरफ से जवाब आने के बाद बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है. सरकार को यह देखना चाहिए कि कौन ऐसे लोग हैं जो राशि विमुक्त होने के बावजूद राजकीय नलकूपों की मरम्मत ही नहीं होने दे रहे. इस मामले पर विधान परिषद में काफी देर तक अन्य सदस्यों ने भी अपनी राय रखी. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार, बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय, गुलाम गौस समेत अन्य सदस्यों ने सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए कहा.