शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Sep 2021 06:26:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जन्माष्टमी के दिन बाजार से फल खरीदने के लिए सोहसराय बाजार के लिए निकली एक ही परिवार की तीन लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। 2 बहने और 1 भतीजी के अचानक रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिजनों ने अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था लेकिन पुलिसिया जांच में यह मामला कुछ और ही निकला। मामला नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र का है।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि तीनों अपनी मर्जी से भागी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मों और सीरियल में काम करने की चाहत तीनों लड़कियों में थी। इसलिए मुंबई का रुख करने को इन लोगों ने मन बना लिया था। बताया यह भी जाता है कि मुंबई जाने के दौरान जबलपुर में एक किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद तीनों बुधवार को पटना लौट आईं। यहां आते ही तीनों को पुलिस ने बरामद कर लिया तब इस बात की सूचना परिजनों और भागन विगहा थाना पुलिस को दी गयी।
जन्माष्टमी के दिन घर से पूजन सामग्री खरीदने तीनों घर से सोहसराय के लिए निकली थी। जब देर शाम तक तीनों घर नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन जब पता नहीं चला तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया लेकिन तीनों बच्चियों का पता नहीं चल सका।
जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि तभी पटना से तीनों के बरामद होने की सूचना भागन विगहा थाना पुलिस की मिली। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। एक ही घर के तीन लड़कियों के अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने के बाद घर में मातम का माहौल था।
तीनों बच्चियों के पटना में मिलने की खबर जैसे ही घरवालों को मिली। परिवारवालों ने राहत की सांस ली। फिलहाल अब सवाल उठता है कि लड़कियां खुद भागी थी या किसी के कहने पर भागी थी। इस पूरे मामले का पता लगाने में पुलिस जुटी है। फिलहाल बरामद लड़कियों से पूछताछ में पुलिस जुट गयी है।