NALANDA: पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापा मारकर दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 18 लाख 23 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से छह एटीएम कार्ड भी जब्त किया है.
गिरफ्तार दोनों ठगों में एक शेखपुरा का रहने वाला है जबकि दूसरा शातिर नवादा जिले का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि ये दोनों शातिर लोगों को ऑनलाइन मार्केटिंग करने या फिर लक्की ड्रॉ में इनाम पाने की बात कह ठगते थे. लोगों को झांसा देकर ये दोनों ठग लोगों से पहले ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर बैंकों में रकम जमा करा लेते थे.
फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेजते हुए गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.