नालंदा में दिनदहाड़े शख्स को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा में दिनदहाड़े शख्स को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

NALANDA : बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक पिकअप चालक को गोली मार दिया है. मामला नगरनौसा थाना इलाके के मोनियम पुर गांव की है जहां बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पिकअप चालक को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल चालक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में की गई है.

चालक ने बताया कि मंगलवार को ही कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था. उस वक्त मामला शांत हो गया. लेकिन जब वह बुधवार को  गांव में लगे पिकअप को लाने गया तो   उसी दौरान चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट का जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आपसास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.