NALANDA : एक महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति के ऊपर ही लगाया गया है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. नालंदा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके की है. जहां खंदकपर मोहल्ले में एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है. जब से यह घटना हुई है, पति घर से भाग गया है. मृतिका के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की है. मायके वालों का आरोप है कि पति कई दिनों से महिला को प्रताड़ित करता था. आखिरकार उसने अपनी पत्नी की हत्या बह कर दी.
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद बिहार थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानेदार ने बताया कि आरोपी पति की तलाश जारी है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.