NALANDA: नालंदा में मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवकों के पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है जहां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों की टोली डीजे की धुन पर झूमते दिखे। तभी हाथ में पिस्टल लहराता युवक उनके बीच पहुंचा और वो भी डीजे पर डांस करने लगा।
इस दौरान भोजपुरी के अश्लील गाने भी खूब बजाए गये। अब पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो नालंदा पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि पूजा से पहले सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई थी जिसमे मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी थी लेकिन बिंद थाना क्षेत्र में इन नियमों को ताक पर रखकर मूर्ति विसर्जन में डीजे ट्रॉली निकाली गयी और भोजपुरी के अश्लील गीतों को बजाया गया।
यही नहीं डीजे के धून पर हाथ में पिस्टल भी लहराया गया। दिन के उजाले में यह सब होता रहा लेकिन लोकल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब जब वीडियो वायरल हुआ तब सदर डीएसपी साहब का बयान भी आ गया। उन्होंने कहा कि वायरल इस वीडियो की जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन हम खुद इस मामले की जांच करेंगे।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट...