नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

NALANDA: नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। गन फैक्ट्री चलाने वाले तीन अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस धंधे में और कौन-कौन जुड़े हुए हैं इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। 


बताया जाता है कि पुलिस को यह गुप्त सुचना मिली थी चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी-अमात के बीच नहर के किनारे स्थित बगीचे में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तब मिनी गन फैक्ट्री का पता चला। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और वहां से कई सामान जब्त किये। 


पुलिस ने मौके से काले रंग का एक थर्नट (अग्नेयास्त्र), लोहे एवं लकड़ी का बना एक देशी कट्टा, दो अग्नेयास्त्र का बैरल, अग्नेयास्त्र का निर्मित दो बॉडी, 3 लेन्ध मशीन, एक प्लेटीना मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं० BR-21-AA-9786 है उसे बरामद किया है। इसके अलावे मैगनस कम्पनी का एक स्कूटी जिसका रजि० नं० BR-01-HH-6936 है उसे भी जब्त किया है। वही सैमसंग कम्पनी का एक स्कीन टच मोबाईल, सैमसंग कम्पनी का कीपैड वाला छोटा दो मोबाईल, दस हजार रूपया नकद, अग्नेयास्त्र बनाने के अन्य उपकरण एवं कच्चा माल भी बरामद किया है।


 गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान शशि कुमार उम्र 34 वर्ष पिता स्व० बुन्देला विश्वकर्मा सा० चिकसौरा बाजार, सदन प्रसाद उम्र 38 वर्ष पिता जयपाल प्रसाद सा० हुड़ारी दोनो थाना चिकसौरा जिला नालंदा, शरण विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष पिता स्व० रामप्रित मिस्त्री सा० पभेड़ी थाना धनरूआ जिला पटना के रूप में हुई है। पुलिस की छापेमारी टीम में पु०नि० हिलसा अंचल जितेन्द्र राम, पु०नि० सह थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार हिलसा थाना, पु०अ०नि० बबन कुमार थानाध्यक्ष चिकसौरा, पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष करायपरसुराय, पु०अ०नि० उमाशंकर मिश्रा थानाध्यक्ष थरथरी, पु०अ०नि० सुबोध राणा चिकसौरा थाना एवं सभी थाने के सशस्त्र बल भी मौजूद थे।