ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी पहुंचे गयाजी, पितरों के मोक्ष के लिए किया पिंडदान Bihar News: मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी पहुंचे गयाजी, पितरों के मोक्ष के लिए किया पिंडदान Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा टला, उफनती नदी में फंसे ट्रैक्टर सवार 30 लोग; ग्रामीणों ने दिखाया साहस Bihar News: बिहार के थाने में तैनात जवान को अचानक आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्लेयर्स को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को सौंपे पांच लाख Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्लेयर्स को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को सौंपे पांच लाख Bihar Politics: ‘खाते हैं भारत का और गाते हैं पाकिस्तान का’ रोहित कुमार सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘खाते हैं भारत का और गाते हैं पाकिस्तान का’ रोहित कुमार सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में डायरिया से दो लोगों की मौत, एक सौ से अधिक लोग संक्रमित; मेडिकल टीम पहुंची गांव Bihar News: बिहार में डायरिया से दो लोगों की मौत, एक सौ से अधिक लोग संक्रमित; मेडिकल टीम पहुंची गांव

नालंदा में जज पर हमला: बिहार पुलिस बोली जज पर कोई हमला नहीं हुआ, एक दूसरे ड्राइवर के साथ हुई थी मारपीट-लूटपाट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 05:49:39 PM IST

नालंदा में जज पर हमला: बिहार पुलिस बोली जज पर कोई हमला नहीं हुआ, एक दूसरे ड्राइवर के साथ हुई थी मारपीट-लूटपाट

- फ़ोटो

PATNA: CM नीतीश कुमार के गृह जिले में जज पर हमले से भारी फजीहत के बाद बिहार पुलिस की सफाई आयी है. बिहार पुलिस ने कहा है कि जज साहब पर तो कोई हमला ही नहीं हुआ. एक दूसरी गाड़ी के चालक के साथ जरूर लोगों ने मारपीट की और वहां फायरिंग की भी बात सामने आ रही है.


पुलिस की सफाई

बिहार के पुलिस मुख्यालय ने जज पर हुए हमले को लेकर सफाई दी है. पुलिस ने कहा है कि नालंदा के हिलसा में एडीजे-1 जयकिशोर दूबे गुरूवार की शाम कोर्ट से घर वापस लौट रहे थे. हिलसा के सूर्य मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जज के चालक ने जब दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की तो वे उलझ पड़े और ईंट से जज साहब की गाड़ी पर हमला कर दिया. इसमें उनकी सरकारी कार का शीशा टूट गया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को देकर जज अपने बंगले में चले गये.


पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वाकये के काफी देर बाद घटनास्थल पर कुछ अपराधियों ने एक गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के साथ मारपीट की और पैसे लूट लिये. इस दौरान अपराधियों द्वारा गोली चलाने की भी बात सामने आयी है. पुलिस ने वहां से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस वाकये का जज के साथ कोई वास्ता नहीं है.


बिहार पुलिस के मुताबिक जज की गाड़ी की जांच एसडीओ और डीएसपी ने संयुक्त रूप से की है. इस जांच में पाया गया कि जज पर कोई हमला नहीं हुआ है. दो अलग अलग वाकये हुए हैं, जिनकी अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.


हाईकोर्ट ने मांगा है स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि गुरूवार को नालंदा के हिलसा में जज पर हमले की खबर आयी थी. इससे बिहार पुलिस की भारी फजीहत हुई थी. जज पर हमले की खबर के बाद पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बिहार पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है. कोर्ट को जवाब देने से पहले बिहार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई पेश की है.