नालंदा में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, इलाके में सनसनी

नालंदा में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, इलाके में सनसनी

NALANDA : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने इनदिनों तांडव मचा रखा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि तकरीबन 6 राउंड की गई फायरिंग से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात जिले के बिहार और लहेरी थाना इलाके की है. जहां आलमगंज और पुलपर गांव में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. मिली जानकारी के मुताबिक आपसी वर्चस्व को लेकर क्रिमिनलों ने गोलीबारी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

वारदात की खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आपसी वर्चस्व को गोलीबारी की गई है. फिलहाल हालात शांत है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.