NALANDA : इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के कतरीसराय थाना इलाके की है, जहां छाछुबिगहा गांव में सड़क किनारे 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाका में सनसनी फैल गई है. मृतक नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी स्व. परमेश्वर सिंह का पुत्र ओम प्रकाश सिंह उर्फ मनीष सिंह बताया जा रहा रहा है.
मृतक के भाई विपीन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलर गांव निवासी पूर्व मुखिया रंजीत शर्मा मनीष को घर से बुलाकर ले गया था. उसके बाद से ही उसका कोई अता पता नहीं था. मंगलवार को थाना द्वारा उनके मौत की सूचना दी गयी.
कतरीसराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि इनकी हत्या की गयी है या दुर्घटना में मौत हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने भी अब तक कोई लिखित सूचना नहीं दी है.