NALANDA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने इन दिनों पुलिस की एक नहीं चल रही है. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके की है. जहां भैसासुर मोहल्ले में देर शाम अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बदमाश अपनी बाइक से ही युवक को छोड़ने के लिए भैसा सुर आया था और फिर घर जाने की बात कह उसे पीछे से गोली मार दी.
मृतक युवक की पहचान संजय प्रसाद के बेटे राज आर्यन के रूप में की गई है. आर्यन नवादा जिले के रेवाड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अभी पढ़ाई करता था. मौत की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी हुई है.