NALANDA : इस वक्त की ताजा खबर नालंदा से आ रही है जहां असामाजिक तत्वों के हमले में डीएसपी के साथ-साथ कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना हिलसा थाना के रेडी गांव में हुई है।
बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने हिलसा के डीएसपी मो इम्तियाज अहमद पर हमला किया है। उनकी गाड़ी पर हुए हमले में ड्राइवर मनोज कुमार और अंगरक्षक को भी चोट आई है। इस हमले में बीएसपी की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
डीएसपी पर हमला करने वालों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। हिलसा थाने में डीएसपी और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएसपी मो इम्तियाज अहमद से संपर्क किए जाने पर उनका फोन बंद मिला है।