Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
NALANDA: दहेज हत्या को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन दहेजलोभी अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें कानून का भी डर नहीं है। यही कारण है कि दहेज की खातिर ये बहू की जान तक ले रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा का है जहां 20 साल की मुस्कान की हत्या बुलेट, 2 लाख कैश और सोने की चेन की खातिर कर दी गयी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति और ससुरालवाले फरार हो गये है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।
घटना नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदा बिगहा गांव की है जहां एक नवविवाहिता को गले में फंदा लगाकर पति और ससुरालवालों ने मार डाला है। मृतका के परिजनों ने यह आरोप लगाया है। घटना के बाद पति और ससुरालवाले घर से फरार हो गये हैं। बताया जाता है कि मृतका जिंदा बिगहा गांव निवासी सूरज की 20 वर्षीय पत्नी मुस्कान थी। जिसकी हत्या बुलेट, दो लाख कैश और सोने की चेन के लिए कर दी गयी।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति और ससुरालवाले और दहेज की मांग कर रहे थे मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उनकी बेटी मुस्कान की जान ले ली। मृतका का मायके शेखपुरा के बंगलीपर में है।
उसकी शादी इसी साल 26 जून को हुई थी। शादी के छह महीने भी ठीक से नहीं हुआ था कि दहेज दानवों ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि उचित दान दहेज देकर उन्होंने मुस्कान की शादी सूरज से की थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही और दहेज की मांग की जाने लगी। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के गले में फंदा लगाकर पंखे से टांग दिया गया। बेटी की हत्या के बाद पति और ससुरालवाले फरार हो गये। घटना की सूचना परिजनों ने सिलाव थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट...