NALANDA : नालंदा में भी छठ के मौके पर लोगों के बीच उत्साह देखने को मिला है। नालंदा के सभी छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है। नालंदा के बड़गांव समेत मनीराम अखाड़ा, धनेश्वर घाट, कोसुक, शिवपुरी, सोसराय और मोरा तालाब सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की बड़ी भीड़ देखने को मिली।
सबसे ज्यादा भीड़ बड़गांव छठ तलाब पर रही। व्रती यहां 4 दिनों तक प्रवास कर छठ व्रत करते हैं। इस तालाब की महत्ता इतनी ज्यादा है कि बिहार ही नहीं झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश से भी छठ व्रती यह आकर पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम ने यहां छठ व्रत किया था जिसके कारण उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी।