NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. दरअसल, बिहारशरीफ मंडलकारा के पास बीएमपी जवान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में बीएमपी जवान बाल-बाल बाख गया.
बताया जा रहा है कि बीएमपी जवान मो. मुस्तफा सिविल ड्रेस में मंडल कारा के बाहर घूम रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी आये और नोकझोंक करने के बाद गोली चला दी. हालांकि मिसफायरिंग होने की वजह से जवान बाल-बाल बच गए. फायरिंग होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
इधर मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूछताछ में जुट गए. पुलिस को मौके से एक कारतूस भी मिला है. पीड़ित का बयान भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.