नालंदा में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

नालंदा में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

NALANDA: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को बिहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों के पास से एक पिस्टल, 8 मोबाइल, एक लैपटॉप , 4 जिंदा कारतूस, 3 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, 5 सिम कार्ड और पैसे का लेखा-जोखा रखने का रजिस्टर बरामद किया गया है। 


गुप्त सूचना के आधार पर कॉलेज मोड़ बरदारी के पास सुधीर प्रसाद के मकान से दो साइबर ठग को पकड़ा गया। अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आरोपी बरबीघा थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी यदुनंदन प्रसाद के पुत्र मनजीत कुमार के रूप में हुई है। 


वही दूसरे आरोपी की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र स्थित नेमचक गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद के बेटे पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। ये लोग किराए का मकान लेकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था। पकड़े गए साइबर ठगों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है।