NALANDA : खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां बिहारशरीफ कोर्ट परिसर में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी है। घटना के बाद वकीलों के बीच खौफ का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार ने घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि दिनदहाड़े हुई फायरिंग से वकीलों में भय का माहौल है और इस घटना के बाद वकील खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक अधेड़ अपराधी ने अधिवक्ता संघ भवन के पास फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
कमलेश कुमार ने कहा कि काफी दिनों पहले उन्होंने अधिवक्ता संघ भवन के पास सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी लेकिन अब तक सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस घटना के बाद सभी वकील डरे-सहमे हैं। उन्होंने नालंदा एसपी से सुरक्षा की मांग की है ताकि वकील बिना डरे अपना काम कर सकें।
पूरे मामले पर बिहार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।