नालंदा में प्रशासन ने मिठाई दूकान को किया सील, मनमानी कर रहे दुकानदार पर एक्शन

नालंदा में प्रशासन ने मिठाई दूकान को किया सील, मनमानी कर रहे दुकानदार पर एक्शन

NALANDA: बिहार में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने शाम 6 बजे से इवनिंग कर्फ्यू लगाने का गाइडलाइन जारी किया और सभी दुकानों को शाम 4 बजे ही बंद करने का फैसला लिया लेकिन नई गाइडलाइन का पालन ना करना एक मिठाई दुकानदार को काफी महंगा पड़ गया। बिहार थाना पुलिस ने कागजी मोहल्ला स्थित मिठाई दुकान को सील कर दिया वही दुकानदार को भी गिरफ्तार किया।


बिहार थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत 4 बजे तक ही दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इस बात की जानकारी होने के बाद भी मिठाई दुकानदार ने अपनी दुकानें खुली रखी। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और आपदा अधिनियम के तहत दुकान को सील कर दिया और इसके संचालक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। नई गाइडलाइन के पहले दिन आज पुलिस की तत्परता भी देखने को मिली। शाम चार बजे ही कई दुकानें बंद हो गयी और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।