नल जल योजना के ठेकेदारों के पास से 2.28 करोड़ कैश बरामद, 75 करोड़ के अघोषित आय का खुलासा

नल जल योजना के ठेकेदारों के पास से 2.28 करोड़ कैश बरामद, 75 करोड़ के अघोषित आय का खुलासा

PATNA:  नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना के कई ठेकेदारों के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम दो दिन से छापेमारी कर रही थी. इनलोगों के पास से 2.28 करोड़ कैश रुपए बरामद हुआ है. यही नहीं इनलोगों के पास से 75 करोड़ के अघोषित आय का खुलासा हुआ है. 

शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने चार प्रमुख कांट्रैक्टर फर्मों के पटना, भागलपुर, हिलसा और कटिहार स्थित ठिकानों पर किए गए सर्वे किया. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है कि इनलोगों 75 करोड़ की अघोषित संपत्ति बनाई है. 

इनकम टैक्स विभाग ने गया के गिट्‌टी कारोबारियों के ठिकानों पर भी रेड किया. फर्जी लेबर भुगतान के नाम पर 10 करोड़ की राशि ठेकेदारों ने वापस खुद प्राप्त कर लिया था. कुल लेबर भुगतान के नाम पर 15 करोड़ का फर्जी भुगतान किया गया है. भागलपुर में ठेकेदार भाईयों के पास से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी रही.  इनके यहां से अब तक 82 लाख कैश बरामद हुआ है. ठेकेदार ललन कुमार और उसका भाई सुमन कुमार ने कई जगहों पर इस योजना का पैसा जमीन में निवेश किया है.