1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Jul 2023 06:30:10 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां नल-जल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महापाप हुआ है। नल-जल का कनेक्शन लेने पहुंची महिला के साथ मुखिया के बेटे ने दरिंदगी की है। मुखिया का बेटा महिला को धोखे से घर के अंदर बुलाकर ले गया और काम कराने की बात कहकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप पंचायत की है।
दरअसल, पूरा मामला गोह के तेयाप पंचायत से जुड़ा है। यहां की रहने वाली एक महिला ने मुखिया के बेटे जयशंकर पासवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि नल जल का कनेक्शन लेने के लिए वह आवेदन लेकर मुखिया के घर गई थी। उस वक्त मुखिया अपने घर में मौजूद नहीं थे। घर में मुखिया का बेटा जयशंकर मौजूद था।
महिला ने जब पूरी बात मुखिया के बेटे को बताई तो वह झासा देकर उसे कमरे में ले गया और उससे कहा कि काम कराने के एवज में उसे कुछ देना होगा। इसके बाद मुखिया का बेटा महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा और महिला के विरोध करने के बावजूद जबरन उसके साथ रेप किया। किसी तरह से महिला वहां से भागकर थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बताई। महिला के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।