AURANGABAD: औरंगाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
मामला देव थाना इलाके के परसिया की है. जहां नक्सलियों ने एक शख्स पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान परसिया भंडारी निवासी सुनील पासवान के रुप में की गई है.
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है. देव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. वहीं नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हैं.