DESK : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ के बाद से लापता जवान जवान राकेश्वर सिंह मन्हास की एक नई तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीय नक्सलियों की तरफ से जारी करते हुए यह दावा किया गया है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है.
बुधवार को नक्सलियों ने जवान की तस्वीर जारी करते हुए फिर से कहा है कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है. नक्सलियों द्वारा जारी किए गए फोटो में जवन एक झोपड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में जवान अकेले हैं और उनके आसपास कोई भी नहीं है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये फोटो कहीं पुरानी तो नहीं है. लापता जवान के परिजनों ने ही ये आशंका जताते हुए जवान का वीडियो या कोई ऑडियो क्लिप जारी करने की अपील की है.
नक्सलियों ने मुठभेड़ के तीसरे दिन कुछ स्थानीय मीडिया कर्मियों और चौथे दिन एक पत्र जारी कर दावा किया था कि लापता जवान उनके कब्जे में है. नक्सलियों ने जारी पत्र में लिखा था कि जवान सुरक्षित है और उन्हें छुड़ाने के लिए सरकार मध्यस्थ का नाम तय करे. इसके बाद बुधवार को नक्सलियों ने जवान की तस्वीर जारी की और फिर से कहा कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद और 31 जवान घायल हो गए थे. इसी दौरान कोबरा 210 बटालियन के राकेश्वर सिंह मनहास लापता हो गए हैं. लापता जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.