1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Apr 2021 09:55:22 AM IST
- फ़ोटो
DESK : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा में हुए नक्सली मुठभेड़ में अबतक 24 जवान शहीद हो गए हैं. इस नक्सली घटना के बाद से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है.
अब नक्सली मुठभेड़ के बाद गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए हैं. आज गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री सीधे जगदलपुर पहुंचने के बाद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी शाह उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे.
इस बैठक में मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके बाद बीजापुर के बासेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप जाकर अधिकारियों और जवानों से बातचीत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह चार निजी अस्पतालों में जाकर घायल जवानों से मुलाकात करेंगे.