नक्सल प्रभावित एरिया में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, भारी मात्रा में इंसास के गोली बरामद

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Wed, 09 Nov 2022 02:42:05 PM IST

नक्सल प्रभावित एरिया में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, भारी मात्रा में इंसास के गोली बरामद

- फ़ोटो

AURANGABAD: बिहार में औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ कोबरा और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इन दोनों ने मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खात्मे को लेकर यह ऑपरेशन किया है। 


वहीं,औरंगाबाद में कोबरा, एसएसबी एवं जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोबरा 205 एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान कांबिंग ऑपरेशन में 9 एमएम के फैक्ट्री मेड के 2 पिस्टल, 2 कंट्री मेड पिस्टल,3 पिस्टल मैगजीन,2 इंसास मैगजीन,5.56 के इंसास के 120 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।


बताया जा रहा है कि, यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के करीबा डोभा जंगली क्षेत्रों में किए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि जल्द ही एक पत्रकार वार्ता कर आयोजित कर इससे संबंधित जानकारी विस्तार से दी जाएगी। ऐसी सूचना मिली है कि, अभी भी छापेमारी अभियान जारी है। जिससे नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं और उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि यह सफलता और भी बड़ी सफलता में बदल सकती है।