1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 27 Aug 2019 08:43:58 AM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: ख़बर औरंगाबाद से है, जहां रिसियप थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तरीके से गुलाब जल बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में नकली गुलाब जल की बोतल और डाबर इंडिया का नकली स्टीकर भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि डाबर इंडिया के अधिकारी की शिकायत के बाद टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में रिसियप निवासी हरेराम साव के घर से 50 ml के 1900 पीस गुलाब जल की बोतल और डाबर गुलाब जल के नाम से बने 7812 फर्जी स्टीकर बरामद किये गये हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट